वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 7 -- यूपी में मॉनसून आने के बाद भी कई इलाकों में बारिश कम हो रही है। एक बार फिर अगले 24 घंटों में कई शहरों में बारिश कम देखने को मिलेगी। वहीं, ताजनगरी आगरा में आठ जुलाई के बाद बादल ठिठक सकते हैं। हालांकि बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। धूप निकलने के बाद उमस परेशान कर सकती है। वहीं रविवार को सुबह से तेज धूप ने पसीना छुड़ा दिया। दोपहर में कुछ स्थानों पर बारिश हुई, लेकिन बाद में तेज धूप से चुभने वाली गर्मी ने बेहाल कर दिया। इस सीजन शहर में ठीक-ठाक बारिश हो रही है, लेकिन बीच में बादलों के सुस्त होने से गर्मी और उमस झेलनी पड़ रही है। आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज समान ही रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, आठ जुलाई तक अच्छी बारिश की उम्मीद है। इसके बाद बादल हल्के पड़ सकते हैं। रविवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल...