नई दिल्ली, मई 28 -- यूपी के कई इलाकों में अब अंधड़ और बारिश का खतरा कम हो गया है। दो जून तक बीच में एक बार मौसम बिगड़ सकता है। शेष दिनों में आसमान साफ रहेगा। तापमान के साथ उमस में भी बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अब सिर्फ 30 मई को अंधड़ और बारिश के संकेत हैं। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आ सकती है। साथ में बारिश के भी आसार हैं। इसके अलावा शेष दिनों में तेज गर्मी पड़ने के संकेत हैं। एक बार फिर तापमान बढ़कर गर्मी और बढ़ाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, दिन का तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इधर मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक होकर 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 81 रहा है। ...