लखनऊ, अप्रैल 5 -- बढ़ती गर्मी ने अप्रैल माह में ही मई-जून जैसी गर्मी का एहसास कराना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को सूरज की तपिश से पारा 40 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया। 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज और शुष्क हवाओं की वजह से दोपहर में लू जैसा माहौल बना हुआ है। तेज धूप और लू जैसी परिस्थितियों के चलते गर्मी का अहसास बढ़ने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही हैं। अप्रैल माह में ही अचानक हुए मौसम के बदलाव ने मौसम का मिजाज गर्म कर दिया है। दोपहर के बढ़ते तापमान से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। वहीं रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड रहा। शुक्रवार को तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल किया। दोपहर में...