नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- यूपी में गर्मी का दंश झेल रहे लोगों को गर्मी से तो हल्की राहत मिलेगी। लेकिन दो दिन तूफान और बारिश परेशान कर सकती है। धूप कम सताएगी लेकिन इन दिनों आसमान में बादल छाए रहेंगे। तेज सतही हवाएं चलेंगी। इससे तापमान में भी गिरावट की आशंका है। मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक रहकर 40 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज हुआ है। बता दें कि पिछले दो दिन लगातार हीटवेव का असर रहा है। भीषण गर्मी ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया था। ऐसे में अब मौसम विभाग ने हल्की राहत की आशंका जताई है। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार व शनिवार को दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी। इससे दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इन दोनों दिनों में सुबह से आसमान में बादल छाए रहेंगे। भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे यूपी मे...