लखनऊ, अक्टूबर 2 -- यूपी में आने वाले दिनों में गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है। अगले छह दिनों तक बादल छाए रहेंगे। धूप और छांव का सिलसिला चलेगा। इससे तापमान स्थिर रहेगा। हल्की बारिश के भी आसार हैं। मंगलवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली थी। देर रात तक फुहारें पड़ती रहीं। इसके बाद बुधवार सुबह भी हल्की बारिश हुई। इससे तापमान में करीब 6 डिग्री तक की गिरावट आई। गर्मी और उमस से राहत महसूस की गई। मौसम विभाग ने बुधवार सुबह तक 4.0 एमएम बारिश रिकार्ड की थी। आने वाले दिनों में भी इसी तरह के मौसम का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले छह दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है। तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के भी आसार हैं। इन दिनों तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच झूलता रह सकता है। यह भी पढ़ें- गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन, पीएम मोदी-सीएम योगी ने श...