नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- UP Top News Today 22 नवंबर 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज दौरे पर जाएंगे। वह वहां संगम पर गंगा पूजन कर तीन जनवरी 2026 से शुरू हो रहे माघ मेला की कुशलता के लिए आशीष मांगेंगे। सीएम के गंगा पूजन और हनुमान मंदिर दर्शन की तैयारियों को प्रशासनिक अफसरों ने शुक्रवार को अंतिम रूप दिया। पहले संगम नोज पर जेटी बनाने की तैयारी थी, लेकिन शाम तक दलदल पाटने और समतलीकरण की तैयारियां चलती रहीं। जिसके बाद यह तय हुआ कि मुख्यमंत्री पहले वीआईपी घाट आएंगे, जहां से मोटर बोट से संगम की बीच धारा में फ्लोटिंग जेटी जाएंगे। पूजन फ्लोटिंग जेटी पर ही होगा। पूजन के बाद वापस इसी मार्ग से वह वीआईपी घाट आएंगे। हनुमान मंदिर दर्शन कर मेला क्षेत्र का निरीक्षण और फिर मेला प्राधिकरण दफ्तर में मेले की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। उध...