नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- UP Top News Today 2 December 2025: सीएम योगी की अध्यक्षता में लखनऊ लोकभवन में हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। इसमें अयोध्या में विश्वस्तरीय संग्रहालय, प्रदेश में अस्पतालों के विकास में निजी निवेश के प्रोत्साहन के लिए सरकारी सहायता नीति, उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022 में संशोधन सहित औद्योगिक विकास, वित्त, पर्यटन, खेलकूद, स्टांप सहित कई अन्य प्रस्ताव शामिल हैं। अयोध्या में विश्व स्तरीय मंदिर संग्रहालय के लिए अब 52.101 एकड़ जमीन देने का निर्णय लिया गया है। पहले इसके लिए 25 एकड़ जमीन दी गई थी। संग्रहालय का निर्माण टाटा संस को करना है। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि धान क्रय केंद्र पर आने वाले हर अन्नदाता किसान का धान खरीदा जाए और...