नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- UP Top News Today 23 November 2025: गोंडा जिले के छपिया थानाक्षेत्र में रविवार देरशाम छपिया-परशुरामपुर मार्ग पर पुलिस टीम और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर उनके तीन अन्य साथियों भी भी दबोच लिया है। घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए फौरन सीएचसी पहुंचाया। बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचे मय कारतूस, लूट की घटना में प्रयुक्त काले रंग की अपाची मोटरसाइकिल के साथ दूसरी बाइक, लूटा गया लैपटाप और तीन लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि सभी बदमाश बीते 15 नवंबर को एसबीआई सीएससी संचालक से लूट में शामिल थे। उधर, मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रिश्तेदारी में आई 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रका...