नई दिल्ली, मई 17 -- UP Top News Today 17 May 2025: बर्ड फ्लू फैलने की आंशका के बीच राहत की खबर हैं। लखनऊ के मुर्गी पालन केंद्रों से लिए गए ब्लड और सीरम के सैंपल की जांच रिपोर्ट आईवीआरआई बरेली से आ गई। 12 से ज्यादा बड़े पोल्ट्री फार्म से 72 सैंपल की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू के वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। लखनऊ में बर्ड फ्लू के कोई भी केस अभी तक सामने नहीं आया है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेश कुमार ने बताया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर 28 हास्पिटलों को ब्लड सैंपल लेने की जिम्मेदारी दी गई है। सभी हास्पिटल को किट उपलब्ध करा दिए गए हैं। रैपिड रिस्पॉन्स टीमें चिनहट, बीकेटी, मलिहाबाद, गोसाईगंज और सरोजनीनगर में लगाई गई है। जहां इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) से निपटने के लिए गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। गोरखपुर, कानपुर जू म...