नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- UP Top News Today 14 October 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के शुभ अवसर पर राज्य कर्मचारियों को बड़ा उपहार देते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बोनस देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय कर्मचारियों के परिश्रम और निष्ठा के प्रति राज्य सरकार की सराहना का प्रतीक है। प्रदेश की प्रगति में सरकारी कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, और सरकार हर स्तर पर उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उधर, लखनऊ के गोसाईगंज के मलौली गांव में एक भयावह हादसा हुआ। दो युवक बाइक से पटाखे लेकर जा रहे थे कि अचानक उनकी बाइक गोवंश से टकरा गई। इस टकराव के कारण बाइक पर रखे पटाखों में विस्फोट हो गया। इस हादसे में दोनों युवक और एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इल...