लखनऊ, दिसम्बर 27 -- UP Top News Today 27 December 2025: किशोरों के स्मार्टफोन पर बैन के साथ ही लड़के-लड़कियों के हाफ-पैंट पहनने पर भी रोक लगाई जा रही है। ये फरमान खाप पंचायत में सुनाया गया है। साथ ही शादी करवाने के लिए भी नई गाइडलाइन जारी की गई हैं। यूपी पुलिस ने भोला जयसवाल पर शिकंजा कसा है। नशीली कफ सिरप की तस्करी से जुटाई 30 करोड़ की संपत्ति कुर्की का नोटिस जारी किया गया है। अवैध कारोबार से जुटाई संपत्ति का ब्योरा तैयार है और उसके आधार पर कुर्की नोटिस जारी किया गया है।पढ़ें यूपी की टॉप न्यूजकिशोरों के स्मार्टफोन पर बैन, लड़के-लड़कियों के हाफ-पैंट पहनने पर भी रोक; खाप पंचायत का फरमान बागपत की खाप पंचायत ने किशोरों के लिए स्मार्टफोन पर पाबंदी और बच्चों हाफ‑पैंट पर पाबंदी लगाने का बड़ा निर्णय लिया है। पंचायत ने इसे पश्चिमी प्रभाव और सांस्क...