नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- UP Top News Today 30 September 2025: सीतापुर के महोली कोतवाली और स्वाट पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते करते हुए 25-25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। मंगलवार को एक बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी थी। पुलिस ने सभी को जेल भेजने की कार्यवाही की। बीती 30 सितंबर को मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्त फरार हो गये। मुठभेड़ के दौरान फरार अभियुक्त अरबाज खान पुत्र नन्हे खाना और आसिफ खान पुत्र गफूर खान, दोनों निवासी बैकुंठापुर, भोजीपुरा, बरेली को पाताबोझ मोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने अरबाज से एक मोबाइल एंड्रॉयड फोन, 12 बोर का तमंचा, एक कारतूस, 650 रुपये नगद और एक बांका बरामद हुआ। वहीं आसिफ के पास से 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस और 650 रुपये नगद मिले। उधर, केंद्रीय कारागार...