नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- UP Top News Today 18 November 2025: मंगलवार की सुबह सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। यूपी में पुलिसिंग को अत्याधुनिक बनाने में जुटे सीएम आज गोरखपुर को उच्चीकृत क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला की सौगात देंगे। वह मंगलवार (18 नवंबर) को गोरखपुर में शास्त्री चौक के पास, जिला अस्पताल रोड पर 72.78 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के नवीन उच्चीकृत भवन का लोकार्पण करेंगे। अब यह प्रयोगशाला बी श्रेणी से अपग्रेड होकर ए श्रेणी की हो गई है। लोकार्पण का समारोह पूर्वाह्न 11 बजे से होगा। उधर, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह के शिखर पर 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण के ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमं...