नई दिल्ली, जून 24 -- UP Top News Today 24 June 2025: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर और संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। केंद्र और राज्यों के बीच सामंजस्य, सहयोग और सीमा सुरक्षा के मुद्दों पर मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक ताज होटल में होने वाली है। अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। यह बैठक राज्यों के लिए काफी अहम हैं, जिसमें कई निर्णय लिये जाएंगे। सुबह 11 से शुरू होने वाली बैठक में परिषद के उपाध्यक्ष के तौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ मेजबान होंगे। बैठक में सदस्य राज्य उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ इन राज्यों के दो वरिष्ठ मंत्री भी भाग लेंगे। उधर, आज उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। प्रदेश के पश्...