नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- UP Top News Today 27 September 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर के दौरे पर रहेंगे। बहराइच में वह भेड़िया प्रभावित क्षेत्र मंझारा तौकली का निरीक्षण करेंगे। वहीं श्रावस्ती में सीएम योगी कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह एक सभा को संबोधित भी कर सकते हैं। उधर, शुक्रवार को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के ऐलान पर पैदल मार्च के लिए जुटी भीड़ को रोकने पर हुए बवाल के बाद ताबड़तोड़ ऐक्शन जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। इसके बाद से 50 से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बरेली पुलिस ने अलग-अलग पांच एफआईआर दर्ज की गई हैं। मौलाना तौकीर रजा को हाउस अरेस्ट किया गया है।पढ...