नई दिल्ली, जुलाई 14 -- UP Top News Today 14 July 2025: आज सावन-2025 का पहला सोमवार है। देश भर के शिव मंदिरों में भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यूपी के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या के नागेश्वर नाथ मंदिर, , बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मंदिर, लखीमपुर के गोला गोकर्ण नाथ मंदिर, भदोही के बाबा गंगेश्वरनाथ मंदिर, प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर, गोरखपुर के महादेव झारखंडी मंदिर सहित देश भर के शिवालयों में सुबह से ही बम-बम भोले की गूंज सुनाई पड़ रही है। पवित्र श्रावण माह के पहले सोमवार के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती की गई। आरती के बाद श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ। इसमें पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार समेत कई अधिकारी श्रद्धालुओं पर फूल बरसाते नजर आए। इस मौके पर अयोध्या ...