नई दिल्ली, मार्च 19 -- UP Top News Today 19 March 2025: रेप के आरोप में जेल में बंद सांसद राकेश राठौर को बुधवार सुबह जमानत पर रिहा हो गए। उन्‍हें मंगलवार को सीजेएम कोर्ट से जमानत मिल गई थी। 11 मार्च को उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने दुष्कर्म के मामले में जमानत दे दी थी। विवेचक द्वारा मुकदमे में बीएनएस की धारा 69 बढ़ाने के चलते रिहाई नहीं हो सकी थी। सांसद पक्ष के वकीलों ने बीएनएस 69 में जमानत के लिए सीजेएम कोर्ट में अर्जी डाली थी। मंगलवार को इस पर बहस के बाद सीजेएम ने जमानत मंजूर कर दी। उधर, उत्‍तर प्रदेश के 17 डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस में लिप्त पाए गए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इसे लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा को विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सरकारी अस्पतालों के...