नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- UP Top News Today 3 December 2025: संभल की शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में हिंदू पक्ष के दावे को खारिज करने को लेकर दायर वाद पर बुधवार को चंदौसी के दीवानी न्यायाधीश (वरिष्ठ संभाग) की अदालत में सुनवाई हुई। मामले की अगली सुनवाई अब आठ जनवरी को होगी। शाही जामा मस्जिद पक्ष के वकील शकील अहमद वारसी ने यहां बताया कि दीवानी न्यायाधीश (वरिष्ठ संभाग) आदित्य सिंह की अदालत में आज सुनवाई हुई। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि अगले साल आठ जनवरी नियत की है। हिंदू पक्ष के वकील श्रीगोपाल शर्मा ने बताया कि हिंदू पक्ष ने 19 नवंबर 2024 को अदालत में एक दावा पेश किया था जिसमें कहा गया था कि शाही जामा मस्जिद पुरातत्व विभाग की सम्पत्ति है तो इसमें सभी पक्षों को वहां जाने की अनुमति दी जाए। शर्मा के अनुसार उसके बाद उसी दिन अद...