नई दिल्ली, फरवरी 19 -- UP Top News Today 19 February 2025: यूपी विधानमंडल बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। यूपी विधानसभा में सपा विधायक स्‍वामी ओमवेश जब अपना सवाल पूछने के लिए खड़े हुए और उन्‍होंने खुद को समाजवादी पार्टी का योगी कहा तो सदन ठहाकों से गूंज उठा। एक सदस्‍य ने चुटकी लेते हुए यहां तक कह दिया कि सही है, बहुत बढ़िया है। इस बीच स्‍वामी ओमवेश ने महत्‍वपूर्ण मुद्दे पर अनुपूरक प्रश्‍न पूछे जाने के लिए मौका दिए जाने पर स्‍पीकर को धन्‍यवाद दिया। अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने स्‍पीकर की ओर देखते हुए कहा कि परमपिता परमात्‍मा से प्रार्थना करते हैं कि आपको अनेकों महाकुंभों में त्रिवेणी में डुबकी लगाने की आयु प्रदान करें। उनकी इस बात पर एक बार फिर सदन में बैठे सदस्‍य हंस पड़े। उधर, आज विधान परिषद में सदन की कार्यवाही के दौरान मार्शलों ने नेत...