नई दिल्ली, फरवरी 17 -- UP Top News Today 17 Februray 2025: यूपी विधानमंडल का बजट सत्र कल यानी 18 फरवरी से शुरू होना है। इस संबंध में आज सर्वदलीय बैठक हो रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ सर्वदलीय बैठक में शामिल हैं। स्पीकर सतीश महाना की अध्यक्षता में बैठक हो रही है। इसमें नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्‍ना, डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक और कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना भी मौजूद हैं। माघी पूर्णिमा के 5 दिन बाद भी महाकुंभ में संगम स्नान का उत्साह बना हुआ है। सोमवार को भी त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्‍नान के लिए श्रद्धालुओं का आगमन जारी है। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण स्नान पर्व जैसा उत्साह देखने को मिला। पूरे दिन संगम की ओर जाने वाले सभी मार्ग भरे हुए थे। भीड़ के कारण अब तक जो लोग घरों में इंतज...