नई दिल्ली, मार्च 2 -- UP Top News Today 2 March 2025: कोहरे में निरस्त ट्रेनों को एक मार्च बहाल कर दिया गया तो दूसरी और गोरखपुर रूट पर तीसरी लाइन बिछाने के कारण अप्रैल और मई माह में वंदे भारत समेत 50 ट्रेनें निरस्त करने की रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी। इससे ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी। एनईआर के डोमिनगढ़-गोरखपुर के बीच तीसरी लाइन का निर्माण कार्य किया जाएगा। इस दौरान गोरखपुर से प्रयागराज के बीच चलने वाली वंदे भारत समेत करीब 50 से ज्यादा ट्रेनें अप्रैल और मई में निरस्त रहेंगी। एनईआर के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि 12 से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉक का कार्य होगा। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भूमि अधिग्रहण और मुआवजे के कामों के लिए डेडलाइन तय कर दी है। उन्‍होंने निर्देश दिए हैं कि विभिन्न संचालित परियोजनाओं में लंब...