नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- UP Top News Today 2 September 2025: यूपी के प्रयागराज में एक लड़की ने खुद को गोली मार ली है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। लड़की को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना प्रयागराज के करेली के सदियापुर में हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उधर, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत यूपी के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान लखनऊ समेत कई जिलों में सामान्य से भारी बारिश होने की सम्भावना है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आसमान बादलों से घिरा रहेगा और कुछ स्थानों पर बारिश एवं गरज के साथ बौछारें पड़ने के साथ सामान्यतः बादल छाए रहेंगे। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं, राज्...