नई दिल्ली, जुलाई 15 -- UP Top News Today 15 July 2025: लखनऊ के अमौसी स्थित एयरपोर्ट रनवे की बंदी का समय 16 जुलाई से और कम हो जाएगा। यह सिर्फ चार घंटे दिन में बंद रहेगा। उड़ानों का परिचालन 20 घंटे हो सकेगा। इसे देखते हुए एयरलाइंस अपनी उड़ानें बढ़ा रही हैं। कुल सात फ्लाइटें बढ़ाई जा रही हैं। इनमें ज्यादातर लखनऊ से दिल्ली और लखनऊ से मुम्बई की फ्लाइटें शामिल हैं। प्रमुख एयरलाइंस इंडिगो अपनी पांच उड़ानें बढ़ा रही है। अभी नागपुर की फ्लाइट पर संशय बना हुआ है। सूत्रों के अनुसार इस फ्लाइट के दोबारा शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है, क्योंकि इस संबंध में सर्वे कराया गया है। अन्य एयरलाइंस भी अपनी फ्लाइटों के फेरे बढ़ाने के लिए विचार मंथन कर रही हैं। उधर, लखनऊ के महिगवां थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग युवती से दुष्कर्म की कोशिश व मारपीट का मामला प्रकाश में...