नई दिल्ली, जून 18 -- UP Top News Today 18 June 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को नई दिल्ली पहुंचे। वहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। माना जा रहा है कि सीएम योगी ने उन्हें गोरखपुर के आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रण दिया। इसके पहले बुधवार सुबह सीएम योगी गोरखपुर में थे। उन्होंने यहां गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान एक-एक फरियादी के पास जाकर उनकी शिकायतें सुनीं। सीएम ने वहां मौजूद अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के तत्काल समाधान का आदेश दिया। उधर, यूपी में आज भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार वैसे तो पूरे प्रदेश में मौसमी गतिविधियां बनी रहेंगी जिससे आंधी-बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं। 23 जून तक पूरे प्रदेश के लिए अलर्ट है। पूर्वी में ऑरेंज तो पश्चिमी यूपी में दो दिन ऑर...