नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- UP Top News Today 18 November 2025: श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के ध्वजारोहण को तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री ने राम राज्य की परिकल्पना, निर्भयता के निर्माण के वातावरण का सृजन और राम सब के और सब के राम के भावना की स्थापना बताया। मंगलवार को ध्वजारोहण का रिहर्सल किया गया तो इस अवसर पर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने ध्वज पर अंकित प्रतीकों के सम्बन्ध में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि ध्वज का केसरिया रंग ज्वाला और त्याग का प्रतीक है। 161 फीट ऊंचे शिखर पर बाहर तीस फीट ध्वजदंड (कुल42फिट) है। धरती से 191 फिट की ऊंचाई पर इसे चढ़ाया जाना है। केसरिया ध्वज पर सूर्य के मध्य 'ऊं' अंकित है। सूर्य प्रभु श्रीराम के वंश का प्रतीक और 'ऊं' परमात्मा का प्रथम नामाक्षर है। इसके अतिरिक्त कोविदार वृक्ष अयोध्या के राजवंश की सत्ता का चिह्न ...