नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- UP Top News Today 29 April 2025: अयोध्या में राम जन्मभूमि मन्दिर के मुख्य शिखर पर ध्वज दण्ड स्थापित किया गया। ध्वज दण्ड की लम्बाई 42 फुट है। ध्वज दण्ड लगाने की प्रक्रिया प्रातः 6.30 बजे प्रारंभ होकर प्रातः 8 बजे पूर्ण हुई। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने इसकी तस्‍वीरें भी जारी कीं। उधर, नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी 2 दिवसीय दौरे पर मंगलवार को रायबरेली पहुंचे। सोलर प्लांट का उद्घाटन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद दिशा की बैठक में शामिल हुए। सांसद राहुल गांधी लखनऊ से बाई रोड रायबरेली के लिए रवाना हुए। हर बार की तरफ इस बार उन्होंने बछरावां के चुरुवा मंदिर में पूजा अर्चना नहीं की और उनका काफ़िला रायबरेली की ओर निकल पड़ा।पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...