नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- UP Top News Today 19 October 2025: छोटी दिवाली के मौके पर रामनगरी में अद्भुत नजारे देखने को मिल रहे हैं। अयोध्या में दीपोत्सव के मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत साकेत महाविद्यालय से निकलने वाली झांकियों से हो गई है। इन झांकियों ने रामनगरी में त्रेतायुगकालीन परिवेश का निर्माण किया। दोपहर में सीएम योगी भी अयोध्या पहुंच गए हैं।रामनगरी अयोध्या आज एक फिर कुछ यूं जगमाएगी कि पूरी दुनिया देखेगी। शाम को प्रभु श्रीराम की नगरी में सरयू घाट 26 लाख दीयों से रोशन होंगे। वहीं, दीपोत्सव 2025 के अवसर पर अयोध्या के कामता प्रसाद सुंदर लाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सांस्कृतिक सांस्कृतिक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में सांस्कृतिक झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया। रामनगरी अयोध्या में त्योहार के अवसर पर भक्तों की भीड़ जुट रही...