नई दिल्ली, फरवरी 18 -- UP Top News Today 18 February 2025: यूपी विधानसभा के बजट सत्र आज से शुरू हो गया। राष्‍ट्रपति के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के विधायक लगातार नारेबाजी करते रहे। अपने अभिभाषण में राज्‍यपाल ने राज्य सरकार की उपलब्धियों और नीतियों की चर्चा की। महाकुंभ हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना भी व्‍यक्‍त कीं। राज्‍यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा की कार्यवाही को 12:30 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया। इसके पहले विधायकों ने महाकुंभ हादसे और अन्‍य मुद्दों को लेकर विधानसभा परिसर में हंगामा किया। विपक्षी विधायक हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे। वे चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए थे। विधानसभा बजट सत्र 2025 से पहले उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को विधानमंडल परिसर पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्य...