नई दिल्ली, अगस्त 4 -- UP Top News Today 04 August 2025: रक्षाबंधन पर हर बार की तरह इस बार भी यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बहनों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है। बहनें 8 से 10 अगस्त तक यानी तीन दिन यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। सीएम योगी ने रक्षाबंधन के मौके पर 8 अगस्त की सुबह से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक यूपीएसआरटीसी और नगरीय बस सेवा की बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा का निर्देश देने के साथ ही पर्याप्त संख्या में बसें संचालित करने का भी आदेश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 18 घंटे के मेरठ प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह मेरठ को न्यू टाउनशिप का तोहफा भी देंगे। मुख्यमंत्री मेरठ मंडल के सांसद, विधायक, एमएलसी के साथ समीक्षा कर जानकारी भी प्राप्त करेंगे। उसके बाद मेरठ मंडल के विकास कार्यों और कानून-...