नई दिल्ली, अगस्त 11 -- UP Top News Today 11 August 2025: यूपी विधानमंडल मानसून सत्र की शुरुआत होने ही वाली है। सत्र की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही विधानमंडल परिसर में सपा विधायकों ने नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया है। कानून व्यवस्था, महंगाई, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सेवा सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी के सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर विधानमंडल परिसर में हंगामा कर रहे हैं। उधर, यूपी सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा के मानसून सत्र पर कहा, 'यह सत्र ऐतिहासिक होने वाला है। आगे का उत्तर प्रदेश कैसा हो, विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश, इसी पर चर्चा होगी। यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू होकर 14 अगस्त तक चलेगा। इसकी खासियत यह है कि इसमें यूपी के विजन डाक्यूमेंट पर विशेष चर्चा कराई जाएगी। लगातार 24 घंटे की...