नई दिल्ली, मई 1 -- UP Top News Today 01 May 2025: पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में मौसम बदल गया है। गुरुवार की सुबह-सुबह गोरखपुर और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई कई स्‍थानों पर ओले भी गिरे। मौसम विज्ञानियों ने छह मई तक गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है। उधर, गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर गुरुवार की भोर में सड़क हादसे में रोडवेज बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई जबकि छह से अधिक घायल हो गए उनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। हादसे की वजह फोरलेन के किनारे खड़ी बालू दली ट्रक रही। गोरखपुर की तरफ आ रही यह बस उसी ट्रक से टकरा गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�à...