नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- UP Top News Today 30 September 2025: उत्तर प्रदेश से विदाई ले चुके मानसून ने महासागरों के ऊपर हुई हलचल के कारण फिर से वापसी की और मंगलवार को कई जिलों में वज्रपात के रूप में कहर बरपाया। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने और बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अरब सागर में बने परिसंचरण के कारण पूर्वानुमान के विपरीत कानपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में सुबह से देर शाम तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश हुई। इस दौरान बुंदेलखंड और मध्य यूपी में 9 लोगों की मौत हुई। इनमें फतेहपुर और कन्नौज में सर्वाधिक तीन-तीन मौतें हुईं। इसके अलावा, महोबा, चित्रकूट और कानपुर के बिल्हौर में एक-एक व्यक्ति की जान गई। ब्रज क्षेत्र में भी दो लोगों की मौत हुई। मथुरा के सुरीर और आगरा के डौकी में एक-ए...