नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- UP Top News Today 28 April 2025: अप्रैल में ही गर्मी के तीखे तेवरों से परेशान लोगों को रविवार को धूलभरी आंधी, बूंदाबांदी ने थोड़ी राहत दी। मौसम विभाग के अनुसार विक्षोभ से यह बदलाव आया। हालांकि, इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने और आंधी के कारण हुए हादसों में चार लोगों की जान भी चली गई। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के ऊपर से गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ को पुरवा से नमी मिलने लगी। इससे विक्षोभ की ताकत बढ़ गई। नतीजतन, सुबह अयोध्या, बस्ती, कानपुर, लखनऊ, आगरा और फतेहपुर में धूलभरी आंधी आई। वाराणसी, कानपुर, सुलतानपुर, बस्ती, सोनभद्र और बलिया में बूंदाबांदी हुई। इससे कानपुर समेत मध्य यूपी में सात दिनों से चल रही हीट वेव का दौर खत्म हो गया। उधर, बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन के निकट मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे...