नई दिल्ली, मई 7 -- UP Top News Today 07 May 2025: यूपी में मौसम का उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है। इस बीच आंधी-बारिश के चलते ठंडी हवाओं से रात का तापमान गिर गया है। एक हफ्ते में रात का तापमान लगभग 4 डिग्री तक गिर चुका है। दिन का तापमान स्थिर है। लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को आंधी-पानी की संभावना जताई है। उधर, गोंडा में मंगलवार को आधी रात के बाद एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे की कई दुकानों में ठोकर मार दी। इस दौरान कार ने एक बाइक को रौंद दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। एक दुकानदार और दो बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायलों को अस्‍पताल भिजवाया है।पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूजबजेगा सायरन, यूपी के जिलों में होगा ब्‍लैक आउट; जानें टाइम और क्‍या करना है आप...