लखनऊ, जनवरी 9 -- UP Top News Today 9 January 2026: यूपी में जनगणना की तैयारियां तेज हो गई हैं। केंद्र सरकार की अधिसूचना के बाद उत्तर प्रदेश में 2026 की जनगणना के लिए यूपी के सभी जिलों में जिला स्तरीय जनगणना समन्वय समितियां गठित कर दी गई हैं। अयोध्या धाम के होटलों में नॉनवेज फूड डिलीवर नहीं होगा। अयोध्या में होटलों, गेस्ट हाउस और होम स्टे में रहने वाले यात्री अब बाहर से मांसाहारी खाना मंगाकर नहीं खा सकते हैं।पढ़ें यूपी की टॉप न्यूजयोगी ने लखनऊ में किया अशोक लेलैंड की ईवी फैक्टरी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में अशोक लेलैंड की ईवी फैक्टरी का उद्घाटन किया। यह प्लांट सरोजिनी नगर एक्सटेंशन-1 औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित किया गया है, जो पहले स्कूटर्स इंडिया का स्थल था। यह इकाई एक एकीकृत चेसिस और बस निर्माण संयंत्र है जिसकी प...