नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- UP Top News Today 14 April 2025: डॉ. बीआर आंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्य सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और अन्य नेताओं ने हजरतगंज में पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पहले एएनआई से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती है। मैं बाबा साहब की स्मृतियों को नमन करता हूं। बाबा साहब ने इस देश को संविधान देकर वंचित वर्ग को जीविकोपार्जन की सारी सुविधाएं देने की संवैधानिक व्यवस्था दी है... बाबा साहब की सोच के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वंचित वर्ग को योजनाएं देने का काम किया है।" उधर, आम्ंबेडकर जयंती पर बसपा के कार्यकर्ताओं को स...