नई दिल्ली, जून 30 -- UP Top News Today 30 June 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश पहुंची हैं। सबसे पहले वह बरेली पहुंची जहां वह भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के 11वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रही हैं। इस दौरान उन्होंने छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किए। बरेली के बाद राष्ट्रपति गोरखपुर पहुंचेंगी जहां दो दिन में वह प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण सहित तीन बड़े शिक्षा संस्थानों के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। आज शाम वह वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होकर मेधावियों को पदक प्रदान करेंगी। यूपी पुलिस ऐक्शन मोड में है। रविवार की देर रात बागपत में एक लाख रुपए के इनामी बदमाश संदीप को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिर...