लखनऊ, दिसम्बर 17 -- UP Top News Today 17 December 2025: बरेली में एक पिता के पास अस्पताल के बिल भरने को पैसे नहीं थे। अस्पताल ने उनके बेटे का शव रोक दिया और उन्हें बिल भरने के लिए कहा। मजबूरी में पिता ने सड़क किनारे भीख मांगी जिसकी फोटो वायरल हो गई। कन्नौज में यातायात नियमों के बहाने एक जागरूकता कार्यक्रम में ट्रैफिक टीएसआई ने इस्लामिक शिक्षा दी। इसकी वीडियो वायरल होने के बाद बवाल खड़ा हो गया। बजरंग दल की शिकायत पर ट्रैफिक टीएसआई लाइन हाजिर किए गए।पढ़ें यूपी की टॉप न्यूजपैसे नहीं भरने पर अस्पताल ने बेटे का शव रोका, पिता ने सड़क किनारे मांगी भीख यूपी के बरेली में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई। एक युवक की मौत के बाद उसके पिता को सड़क किनारे भीख मांगनी पड़ी जिससे की वो अस्पताल के पैसे चुकाकर बेटे का शव ले जा सकें। घटना पीलीभीत बाईपास ...