नई दिल्ली, फरवरी 2 -- UP Top News Today 02 February 2025: सीएम योगी आदित्‍यनाथ रविवार को मिल्‍कीपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में हुंकार भरी। कहा कि 'एक्स' पर दो महीने से सपा अध्यक्ष के पोस्ट को देखिए, यह प्रयागराज महाकुम्भ का विरोध करते हुए आए हैं। अब तक 34 करोड़ श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी के संगम पर आस्था की डुबकी लगाई है। शनिवार को उप राष्ट्रपति, कई देशों के राजदूत-हाई कमिश्नर आए थे। पूरी दुनिया आकर अभिभूत है, लेकिन सपा को इससे पीड़ा हो रही है। जिससे सनातन धर्म का गौरव बढ़ता हो, भारतीयों का सीना चौड़ा होता हो, उससे सपा को पीड़ा होती है। सपा सनातन धर्म और सामाजिक न्याय के पुरोधाओं की विरोधी है। उधर, विंध्य पंडा समाज की शनिवार को हुई आमसभा में मां विंध्यवासिनी के संध्या और शयन आरती के समय में परिवर्तन करने का प्रस्...