नई दिल्ली, जनवरी 26 -- UP Top News Today 26 January: गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने देश और दुनिया भर में रहने वाले भारतीयों को बधाई दी। उन्होंने इस मौके पर आत्मचिंतन का आह्वान करते हुए सरकारों की नीतियों की कड़ी आलोचना भी की। मायावती ने स्पष्ट कहा कि संविधान पर गर्व करने का महत्व तभी है जब इसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसके साथ ही बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम के लिए एक बार फिर केंद्र सरकार से भारत रत्नी की मांग की। गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और संविधान के मूल्यों लोकतंत्र, एकता और अखंडता के प्रति प्रतिबद्ध रहने का आह्वान किया। ध्वजार...