नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- UP Top News Today 21 April 2025: यूपी के बस्‍ती में एक महिला ने घरेलू झगड़े में खुद का गला काट लिया। गला कटने से गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाई गई महिला की सर्जरी कर डॉक्‍टरों ने उसकी जान बचा ली। महिला बस्‍ती के सोनहा थाना क्षे्त्र के एक गांव की रहने वाली है। उसे सुबह आठ बजे जिला अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी पहुंचे परिवारीजनों ने डॉक्‍टरों को बताया कि महिला का गला कट गया है। सूचना पर ओपीडी ड्यूटी कर रहे ईएनटी सर्जन डॉ. एसएस कन्नौजिया को तुरंत बुलाया गया। वह तत्काल ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। वे महिला को तत्काल ओटी में ले गए और एक्स-रे कराया। रिपोर्ट में गले की कई नसें कट गई थीं। महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। वहीं, बस्‍ती के ही नगर बाजार थानाक्षेत्र के नगर कस्बे में सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थतियों में एक व्यक्त...