नई दिल्ली, फरवरी 24 -- UP Top News Today 25 February 2025: आज महाकुंभ में 15 हजार से अधिक सफाईकर्मियों ने सफाई का विशेष अभियान चलाया। इस अभियान को गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाना है। बता दें कि 2019 के कुंभ में 10 हजार सफाईकर्मियों ने एक साथ महाकुंभ में सफाई का रिकॉर्ड बनाया था। सोमवार को अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए महाकुंभ में एक और कीर्तिमान स्‍थापित किया गया। यह अभियान महाकुंभ मेला के चारों जोन में चला। उधर, महाकुंभ में संगम स्‍नान के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। महाशिवरात्रि से पहले प्रयागराज में जनसैलाब उमड़ता दिख रहा है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं। उधर, यूपी विधानसभा में आज भी जमकर हंगामा हुआ। यह हंगामा तब शुरू हुआ जब डिप्‍टी सीएम बृजेश प...