नई दिल्ली, फरवरी 22 -- UP Top News Today 22 February 2025: महाकुंभ 2025 के समापन में 4 दिन बचे हैं। महाशिवरात्रि से पहले बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्‍नान सहित अयोध्‍या में रामलला और वाराणसी में बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। उम्‍मीद है कि आज महाकुंभ में संगम स्‍नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्‍या 60 करोड़ पार कर जाएगी। महाशिवरात्रि से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर को लाइटों से सजाया गया है। महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या भी पहुंच रहे हैं। उधर, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार की सुबह लखीमपुर में 2,850 रुपए करोड़ की लागत से देश के पहले बायो पॉलिमर संयंत्र का शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम योगी छोटी काशी गोला पहुंचक...