नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- UP Top News Today 8 December 2025 : यूपी के महाराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसा में रविवार की शाम रास्ते के पुराने विवाद में धारदार हथियार कुल्हाड़ी से 50 वर्षीय गांव के ही व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर छह नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। इनमें से पांच आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फरार छठवें आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। वहीं, मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं, रायबरेली के गुरबक्श गंज चौराहे पर एक पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के ...