नई दिल्ली, मई 12 -- UP Top News Today 12 May 2025: बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में पूजा-अर्चना की। वहीं, अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर में भक्तों ने दर्शन किए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की अन्य तीर्थ नगरियों में भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर दान दक्षिणा देकर पुण्य लाभ कमाया। बुद्ध पूर्णिमा के मौके सीएम योगी ने सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! भगवान बुद्ध का जीवन आत्म-बोध तथा नि:स्वार्थ सेवा की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि आइए, हम सभी भगवान बुद्ध के ध्यान, करुणा और सह-अस्तित्व के पथ का अनुसरण कर समरस और शांतिपूर्ण समाज के निर्माण का संकल्प लें। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर उन्होंने क...