नई दिल्ली, जुलाई 18 -- UP Top News Today 18 July 2025: उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा, चित्रकूट और महोबा जिलों में तेज बारिश के दौरान बृहस्पतिवार रात मकान गिरने की घटनाओं में चार बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बांदा जिले के बबेरू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सौरभ सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात तेज बारिश के दौरान बिसंडा थाना क्षेत्र में ओरन गांव के पिपरीखेरवा मजरे में एक कच्चा मकान गिर गया, जिसके मलबे में एक ही परिवार के नौ लोग दब गए। उधर, वाराणसी के कैंट क्षेत्र में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। एडीसीपी वरुणा नीतू कादयान ने शुक्रवार को बताया कि प्रीतम कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूच...