नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- UP Top News Today 19 November 2025: मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डांड़ी चट्टी के पास बुधवार की भोर में बिहार से वाराणसी जा रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए पलट गई। इस दौरान बस के परखच्चे उड़ गए, दुर्घटना में 14 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, इसमें दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। शेष घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही साथ जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का भी हालचाल जाना। उधर, लखनऊ के अटरिया निवासी एक युवक ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों पर जिगोलो सर्विस के नाम पर 33,500 रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुर...