नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- UP Top News Today 29 October 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को बिहार चुनाव में धुआंधार प्रचार करेंगे। एनडीए के स्टार प्रचारक के तौर पर सीएम योगी बुधवार को सिवान के रघुनाथपुर, भोजपुर के शाहपुर और बक्सर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जनसभा की शुरुवात शहाबुद्दीन के गढ़ रघुनाथपुर से होगी। यहां से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज मुस्लिम समाज भाईचारा कमेटी की बैठक बुलाई है। इसे यूपी में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुस्लिम समाज को जोड़ने की बसपा की बड़ी मुहिम के तौर पर देखा जा रहा है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश के हर मंडल में मुस्लिम भाईचारा कमेटी का गठन कर लिया है। सुबह 11 बजे से लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित पार्टी...