नई दिल्ली, अगस्त 2 -- UP Top News Today 2 August 2025: यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि लापरवाही, टालमटोल या जन समस्याओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि हर उपभोक्ता को 24x7 बेहतर बिजली मिले और किसी भी तरह की शिकायत का समाधान तय समय में हो। शुक्रवार की शाम औचक निरीक्षण पर निकले मंत्री एके शर्मा को बड़े पैमाने पर स्ट्रीट लाइटें बंद मिलीं। 29 जुलाई की देर शाम निरीक्षण में वृंदावन कॉलोनी की भी 90 फीसदी स्ट्रीट लाइटें खराब पाई गईं थीं। जबकि महापौर सुषमा खर्कवाल स्वयं इसी कॉलोनी में रहती हैं। उधर, मंत्री की नाराजगी का ठीकरा अधिकारियों ने कर्मचारियों के सिर फोड़ा है। तीन को बर्खास्त कर दिया है, जबकि पांच के वेतन रोके गए हैं। उधर, गोरखपुर में एक बार फिर हाफ एनकाउंटर हुआ ह...