नई दिल्ली, मई 21 -- UP Top News Today 21 May 2025: पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बुधवार से सभी परियोजना कार्यालयों पर तीन घंटे विरोध प्रदर्शन और 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की घोषणा की है। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि बुधवार से सभी जिलों और परियोजनाओं पर दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उधर, माध्यमिक स्कूलों में आज से गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग में 20 मई से अवकाश शुरू हो गया है। एक तरफ माध्यमिक और बेसिक शिक्षा के स्कूलों में अवकाश शुरू हो गया है और दूसरी तरफ राजकीय स्कूलों में समर कैंप का आज से आगाज हो रहा है। छात्रों की रचनात्म...